इनर व्हील क्लब की प्रांतीय अध्यक्ष का हुआ धनबाद दौरा, जिला इकाई के कुशल कार्यों के लिए सराहा

धनबाद : इनर व्हील क्लब की प्रांतीय अध्यक्ष डा. शीला रंजन धनबाद के क्लब निरीक्षण के लिए पंहुची. अध्यक्ष तृप्ति जैन के अध्यक्षता 17 डिग्री होटल में मीटिंग सम्पन्न हुई. जिसमें शीला ने क्लब के द्वारा कीए गए सभी कार्यो व फ़ाइल का निरीक्षण और सराहा.

मीटिंग के बाद डॉ शीला ने बेकार बांध मंदिर के बाहर ब्रिक वर्क का उद्घाटन किया  व वहाँ पर सभी जरूरतमंद लोगों के बीच इनर व्हील लोगो वाले थैले व मास्क बांटे

 उपाध्यक्ष निशी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कीया. गीता दलाल, राधा अग्रवाल, सीमा जालान, सुनीता बंसल, बबीता बरनवाल, अनू नारंग, ज्योति व्यास आदी मौजूद थे.