झरिया पुनर्वास के लिए छह हजार करोड़ की मंजूरी शीघ्र

धनबाद. कोल इंडिया के 49वें स्थापना दिवस पर एडिशनल कोल सेक्रेटरी एम नागराजू ने कहा कि झरिया पुनर्वास के लिए छह हजार करोड़ की मंजूरी शीघ्र मिलेगी. लोगों के सुरक्षित व भूमिगत आग प्रभावित क्षेत्र में फंसे कोकिंग कोल को निकालने के लिए रकम खर्च होगी. उक्त रकम की फाइनल लेवल पर मंजूरी है. एडिशनल सचिव ने कहा कि कोल कंपनियों में नियुक्ति मिशन मोड में चल रही है. समारोह में बीसीसीएल ने सात प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते. समीरन दत्ता, सीएमडी, बीसीसीएल को तीन कॉर्पोरेट पुरस्कारों (सीएसआर व्यय, गुणवत्ता जागरुकता और स्टार रेटिंग सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली यूजी खदान) के लिए दूसरा पुरस्कार मिला. बीसीसीएल के महाप्रबंधक वीके गोयल, शाहिद अनवर, नंदकिशोर भारती और जयेश सी राय को भी व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार मिले. कोल इंडिया के मुख्यालय कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न अनुषंगी कंपनियों एवं व्यक्ति श्रेणी में अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता को एडिशनल सेक्रेटरी एम नागराजू व विस्मिता तेज ने पुरस्कार दिया. मौके पर कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने विस्तार से कोल इंडिया की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी.