छठे साल में प्रवेश करने जा रही सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति, इस बार होगा 111 जोड़ो का विवाह, 20 से मिलेगा रजिस्ट्रेशन फार्म

धनबाद. सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति एक बार पुनः सर्व धर्म सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने का बीड़ा उठाया है. समिति आगामी 15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में 111 जोड़े का विवाह कराना सुनिश्चित किया है. समिति का यह छठा वर्ष होगा. पिछले वर्ष समिति ने सफलतापूर्वक 101 जोड़े का विवाह कराया. जिसमे सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास वरवधू को आशीर्वाद देने कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. इस बार भी मुख्यमंत्री के साथ साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की उम्मीद जताई जा रही है. बुधवार को होटल प्रियांशु में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि 20 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन फार्म वितरण शुरू हो जाएगा. धनबाद, निरसा, सिंदरी, कतरास और पाथरडीह में फार्म उपलब्ध कराया गया है. प्रदीप सिंह ने बताया आयोजन में खर्च की अधिकता को देखते हुए इस बार उपहार में जोड़े को दिए जाने वाले सामग्रियों में पलंग नही रखा जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय बजट के आधार पर ही लिया जाएगा. उन्होंने बताया साल 2015 में 41 जोड़ों की शादियों के साथ यह सिलसिला शुरू हुआ था. 2016-17 में 51, 2018 में 61 और इस वर्ष 101 जोड़ों का गठबंधन कराया गया. प्रदीप सिंह ने कहा विवाह कराने का मुख्य उद्देश्य दहेज से मुक्ति और फिजूल के खर्चों से बचना है. आयोजन में शामिल होने वाले वर-वधु पक्षों के लोग समिति की ओर से जारी मोबाइल नंबरों 9431315954 या 9431123440 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पत्रकार वार्ता के पश्चात समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन की सफलता को लेकर बैठक की. बैठक की अध्यक्षता मंजीत सिंह ने किया.