मेयर पद पर चुनाव लड़ने की सावित्री देवी ने की घोषणा

धनबाद: बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने कई जिला परिषद सदस्यों की मौजूदगी में मेयर पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की.   जिप अध्यक्ष शारदा देवी के आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावित्री देवी बोली कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतर रही हूं. जिप सदस्यों को जुटा सावित्री देवी ने यह जताया कि वे मजबूती से चुनाव मैदान में उतर रही हैं.

सावित्री बोलीं कि शहर में समस्याओं का अंबार है. संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है. खासकर ट्रैफिक, पानी-बिजली जैसी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हुई हैं. लोगों के आग्रह और आशीर्वाद से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हूं. धनबाद को बेहतर बनाना लक्ष्य होगा. घर-घर जल के लिए प्रयास करूंगी. पूर्व में निगम क्षेत्र में विकास के लिए जो प्रयास हुआ, वह नाकाफी है. जनता संतुष्ट नहीं है. लोगों की परेशानी दूर नहीं हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावित्री देवी के समर्थन में लगभग 20 जिप सदस्य मौजूद थे. वहीं सावित्री देवी के काफी समर्थक भी उपस्थित थे. कई गैर भाजपाई भी समर्थन में आए थे.

जिप अध्यक्ष शारदा सिंह बोलीं कि मेयर पद के लिए सबसे सशक्त उम्मीदवार सावित्री भाभी हैं. इन्हें लोगों की दुख व तकलीफों से दर्द होता है. गरीबों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती हैं. वर्षों से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं.