रामावतार आउटसोर्सिंग का निरक्षण करने पहुँचे CSIR - CIMFR (सिम्फ़र ) के वैज्ञानिक

लोयाबाद (राजा कुमार ):  बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 05 के कनकनी कोलियरी में संचालित रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी का निरक्षण करने पहुँचे भारत सरकार के CSIR - CIMFR (सिम्फ़र) के वैज्ञानिक टीम. निरक्षण के दौरान मोडीडीह प्रबंधक, सिजुआ जीएम अनूप कुमार राय,रामावतार प्रबंधक आदित्य सिंह,अंकित सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजुद रहे.

वही सिजुआ जीएम अनूप कुमार राय ने कहा है की जलती आग पर काबू पाकर राष्ट्रीय संपत्ति कोयला को बचाने के लिए गुरुवार को सिंफर की टीम ने दौरा किया. साथ ही कोयले की सुरक्षित उत्पादन पर बल दिया जाय. जहाँ कंपनी के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से बैज्ञानिक अनुसंधान के दौरा कोयला को निकाल कर सुरक्षित किया जाना चाहिए. क्योंकि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में भारत सरकार की कोयला जल कर राख हो रहा है. इसी को लेकर बैज्ञानिक अनुसंधान की टीम दो महीने तक निरक्षण कर सुरक्षित कोयले को निकाला जा सके.