9, 10 एवं 11 मई को सेक्टर पदाधिकारी करेंगे अपने निर्धारित मतदान केंद्र का निरीक्षण

धनबाद : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2019 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जारी द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिन पी. के. राय महाविद्यालय, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय तथा प्लस टू जिला स्कूल में सेक्टर, पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारी तृतीय को प्रशिक्षण दिया गया.

इस दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही उन्हें बताया गया कि 9, 10 एवं 11 मई 2019 को वे अपने निर्धारित मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों में न्यूनतम वैकल्पिक सुविधा (मिनिमम एश्योर्ड फैसिलिटी) को सुनिश्चित करेंगे. जिसमें शौचालय, शुद्ध पेयजल, फर्नीचर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, बिजली इत्यादि की सुविधाओं का मुआयना करेंगे.

पहले के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें उनके संबंधित कार्यों के बारे में बताया गया तथा मतदान पदाधिकारी तृतीय के कार्य को भी बताया गया. पीठासीन पदाधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के कनेक्शन, मॉक पोल, मशीन को सील करने का प्रशिक्षण दिया गया.  

साथ ही मतदान के पूर्व संध्या, मतदान के दिन तथा मतदान संपन्न होने के बाद के दायित्व के बारे में बताया गया. उन्हें एसेंशियल पैकेट, स्टेट्यूटरी पैकेट, वोन  स्टेट्यूटरी पैकेट की जानकारी दी गई. मतदान पदाधिकारी तृतीय को मतदान पर्ची को लेना, अमिट स्याही का मिलान, कंट्रोल यूनिट के बैलेट बटन को दबाकर मतदाता को मत देने का अधिकार देने इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया.


इस बार के मतदान में सभी प्रशिक्षणार्थियों को टेंडर वोट, चैलेंज वोट, प्रॉक्सी वोट तथा टेस्ट वोट इत्यादि की जानकारी दी गई. जिससे विशेष परिस्थितियों में किसी भी आकस्मिक कार्य हेतु मतदान दल के पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वाहन सफलतापूर्वक कर सके.


प्रशिक्षण के दौरान पी. के. राय महाविद्यालय, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय तथा प्लस टू जिला स्कूल में मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, पुष्कर चंद्र झा, कुमार वंदन, मृत्युंजय कुमार, जयदास भारती, अब्दुल माजिद, अनूप वाजपेयी, बृजभूषण पांडेय, अनवर हुसैन, उमेश लाल, मो मुस्तफा अंसारी, अवनीश कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार, के. के. तिवारी, नीरज कुमार, अनिल कुमार झा ने प्रशिक्षण दिया.