समाजवादी क्रांति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

धनबाद. मार्क्सवादी समन्वय समिति ने आज खरखरी दुर्गा मंदिर के प्रांगन में समाजवादी क्रांति  दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता मासस जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने की एंव संचालन शेख़ रहीम ने किया. वक़्ताओ ने कहा कि भगवान बिरसा और लेनिन के रास्ते पर चल कर ही एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. पूंजीपति और गरीब मजदूरों का शोषण करनेवाली ताकतों के खिलाफ भगवान बिरसा और लेनिन के विचारधारा के रास्ते चल कर हीं विजय पाई जा सकती है और सबको सबका समान अधिकार मिल सकता है.

संगोष्ठी को मुख्य रूप से मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रिय अध्यक्ष आनंद महतो,पूर्व विधायक अरूप चटर्जी,केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो,मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो,बबलु महतो,गणेश महतो,आगम राम,दिल मोहम्मद, गणेश चौरसिया, सुकेश मुखर्जी,अंजू चटर्जी,अजय महतो,याकूब अंसारी,सारथी मंडल,राणा चटराज,भूषण महतो  आदि ने संबोधित किया.