सिन्दरी : स्थापना दिवस के मौके पर अभाविप ने किया वृक्षारोपण

सिन्दरी  ( सतीश मिश्रा ) : मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर वॉइस कॉलेज सिंदरी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान कैंपस में कई प्रकार के फलदार वृक्ष और फूल के पौधे लगाए गए.

इस दौरान विद्यार्थी परिषद की नगर सह मंत्री प्रिया गोस्वामी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्र-छात्राओं के कितने कार्य करती आ रही है. विद्यार्थी परिषद के स्थापना का मूल मकसद है छात्र हित है.

विद्यार्थी परिषद प्रतिदिन छात्र-छात्राओं के समस्याओं को लेकर एवं उसके निदान के लिए तत्पर रहती है. उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए कार्य करती है.

परिषद कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र पंजीकृत छात्र संगठन है जो छात्र-छात्राओं के लिए 24 घंटे तत्परता से कार्य करती है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलावती कुमारी कृति कुमारी, काजल,तनु शर्मा,स्वाति, प्रिया,अनपूर्णाज़ नीरज,आकाश, छोटू,राहुलज़अरुण इत्यादि दर्जनों परिषद कार्यकर्ता उपस्थित थे.