समाजसेवी दीपक महतो ने लगाया स्ट्रीट लाइट

भूली. भूली ए ब्लॉक मोड़ जो लगभग एक साल से स्ट्रीट लाइट के अभाव में अंधेरा था वंहा रविवार को समाजसेवी दीपक महतो ने अपने खर्च से एलईडी लाइट लगवाया. दीपक महतो ने बताया कि यंहा मोड़ पर लगभग साल भर से लाइट के अभाव में अंधेरा था. लॉक डाउन में यंहा काफी सन्नाटा हो गया था.

अंधेरे में अनहोनी घटना की भी आशंका रहती थी. यंहा के लोगों के द्वारा उन्हें जब जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन लाइट खरीदकर लगवाने का काम किया है. इस कार्य के लिए लोगो ने उनकी सराहना की. मौके पर संतोष सिंह, पप्पू सिन्हा, अरुण मंडल, शशि कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, अनिल सिंह, जितेंद्र कुमार, कमल किशोर उपस्थित थे.