समाजसेवी रमेश पाण्डेय ने एक और जरूरतमंद बेटी की विवाह में सहयोग किया .

सिंदरी 08 दिसंबर (सतीश चन्द्र मिश्र) : समर्पण और त्याग के प्रतीक है रमेश पाण्डेयजी. सामान्यतः लोग अपनो के शादी में कुछ करने से पहले सोचते है, पर वहीं श्री पाण्डेय हंसते हंसते दूसरो के दर्द को दूर कर देते है. ये किसी की भी शादी में ऐसा नहीं करते, बल्कि जो जरूरतमंद परिवार है, वो भी बेटी के पक्ष से पहुचते है अपने आशीर्वाद और फिर उपहार से शादी के रौनक में चार चांद लगा देते है.

आज झरिया,जामाडोबा शास्त्री नगर निवासी पूनम देवी की पुत्री की शादी में उपहार के रूप में पलंग, गद्दा, बर्तन, साड़ी, अटैची, अलमीरा इत्यादि सामग्री के साथ पहुंचे और शादी के पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया. समाजसेवी रमेश पांडेय ने कहा कि इस बच्ची का ना तो भाई था ना ही पापा लेकिन इस बहन का एक भाई बनने का मौका मिला जिसके लिए पूरे परिवार को धन्यवाद देता हूं और मै अं सभी गरीब बहनों का भाई बनना चाहता हु, जिसका कोई भाई या पिता नहीं है, को मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.