धनबाद स्टेशन पर चलाया गया स्पेशल चैकिंग अभियान

धनबाद. बुधवार 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर धनबाद स्टेशन पर स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें राजधानी समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की विशेष चैकिंग की गई. विशेष चैकिंग अभियान में आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. वही स्वान दस्ता के द्वारा प्लेटफार्मों पर भी यात्रियों की सामान की जांच की गई.

बुधवार को आरपीएफ और जीआरपी ने धनबाद स्टेशन परिसर में संयुक्त अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व आरपीएफ असिस्टेंट कमाण्डेन्ट बिरेन्द्र प्रताप सिंह आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया और जीआरपी थाना प्रभारी हरी नारायण सिंह कर रहे थे.

इस सघन संयुक्त जांच अभियान में डॉग स्क्वायड की मदद ली गई. जांच अभियान पार्सल कार्यालय, सभी प्लेटफॉर्म स्टेशन और दोनों राजधानी एक्सप्रेस में चलाया गया

गौरतलब है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. धनबाद स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, पर रेलवे सघन जांच अभियान चला रही है.. बिरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की 15 अगस्त को लेकर आरपीएफ और जीआरपी जवान का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान लगाटार जारी रहेगा

उन्होंने बताया स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर स्टेशन के सभी ट्रेन और स्टेशन की चारो ओर विशेष नजर रखी जा रही है

यात्रियों के जान माल की सुरक्षा का दायित्व रेल प्रशासन पर है. उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के प्रति आरपीएफ हमेशा प्रतिबद्ध है यह सघन जाँच अभियान अन्य दिन भी जारी रहेगी