सड़क हादसे को न्योता दे रहे चकाचक सड़कों पर स्पीड ब्रेकर

धनबाद. शहर की सड़कें चकाचक हो रही है. इन चकाचक सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर जानलेवा साबित हो रहे हैं. अंधेरी सड़कों पर आने वाले स्पीड ब्रेकर किसी भी दिन लोगों के लिए परेशानी की वजह बन सकती है. नियमों को ताक पर रखकर पथ निर्माण विभाग और नगर निगम इन सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बना रहा है. कुछ दिन पहले झरिया में बने स्पीड ब्रेकर को लेकर खूब हंगामा मचा था. वासेपुर आरा मोड़ से लेकर बिनोद बिहारी चौक तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर 17 स्पीड ब्रेकर हैं. सड़क के किनारे नगर निगम की स्ट्रीट लाइट लगी हुई है लेकिन यह जलती नहीं है. रात के अंधेरे में बाइक सवार इसमें गिरकर घायल हो रहे हैं. विभाग का कहना है कि स्थानीय लोगों के दबाव में स्पीड ब्रेकर बनाए गए, जबकि कई ऐसी जगहों पर स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं, जहां आसपास कोई घर तक नहीं है. इसी तरह पुलिस लाइन-तेलीपाड़ा सड़क पर भी तीन ब्रेकर बनाए गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

स्कूल-अस्पताल के सामने बनाना है स्पीड ब्रेकर: सरकार के नियम के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान अगर जरूरी हो तो स्कूल और अस्पताल के सामने स्पीड ब्रेकर बनाना चाहिए. लेकिन ऐसा होता नहीं है. शहर में जहां भी नई सड़कें बनती है, वहां स्पीड ब्रेकर बना दिया जाता है. भूली मोड़ से वासेपुर तक बनी सड़क पर भी कई जगहों पर अवैध स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों के दबाव की वजह से जेई को सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाना पड़ता है.