पाठशाला की मिशन सद्भावना के तहत कोरोना से मौत हुई पत्रकार के परिवार को दी गयी सहायता

कतरास. पाठशाला संस्था ने नई मुहिम मिशन सद्भावना की शुरुआत की. जिसके तहत पत्रकारिता से जुड़े हुए पत्रकार और उनके परिवारों को राहत पहुंचाई जाएगी l जिसके तहत वैसे पत्रकार या फिर उनके परिवार के सदस्य जिनकी मृत्यु कोरोना काल मे हुई है उन्हें पाठशाला के मिशन सद्भावना के अंतर्गत 100 किलो सूखा राशन सामग्री राहत के रूप में देने का दिया जाएगा.

पाठशाला ने इसकी शुरुआत गोमो के पत्रकार चितरंजन झा के परिवार को राहत सामग्री पहुंचा के की थी l बताते चलें कि चितरंजन झा का निधन कोरोना के कारण हुआ था. उनके घर तक 50 किलो आटा और 50 किलो चावल पाठशाला जागरूकता रथ द्वारा पहुंचाई गई.

मिशन सद्भावना के अंतर्गत दूसरी मदद शुक्रवार को भूली निवासी विजय सिन्हा को की गई जिनके भाई की मौत कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण हुई l आज पाठशाला की मिशन सद्भावना के अंतर्गत पाठशाला जागरूकता रथ राहत सामग्री लेकर स्व पत्रकार विजय रजक के परिजनों से उनके पुटकी आवास पर भी उन्हें 50 किलो चावल और 30 किलो आटा की राहत पहुंचाई. मौके पर पाठशाला ट्रस्ट के किस्मत ऋषि सहित अन्य मौजूद थे.