स्वदेशी मेला में मिलेगा फायर पान का स्वाद चखने का मौका

धनबाद. जिला परिषद मैदान में आयोजित दस दिवसीय स्वदेशी मेले में लगाये गए बनारसी पान के स्टॉल पर फायर पान की उपलब्धता चर्चा का विषय बना हुआ है. चूँकि धनबाद के लिए यह बिल्कुल ही अनूठा है. 30 ऱु प्रति पान की दर से यहाँ फायर पान उपलब्ध है. पान सुलगते ही उसे मुँह में भरने के बाद उसके स्वाद का अनूठा अनुभव मिलता है. कोलकाता के रहने वाले मधुसूदन दास के द्वारा लगाए गए इस स्टॉल में फायर पान के साथ साथ 20 ऱु प्रति दर से बिरयानी पान, 10 ऱु की दर से स्वीट बनारस की पान विक्रय के लिए उपलब्ध है. मधुसूदन के इस बनारसी पान की दुकान पर मीठा पान तैयार करने की 32 तरह की वस्तुएं उपलब्ध है. मधुसूदन ने बताया उन्होंने अबतक देश के कई हिस्सो में पान की दुकान लगाई है. सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स उन्हें उड़ीसा में मिला. जहां बूढ़े बुजुर्ग के साथ साथ बच्चे भी फायर पान के दीवाने है.