तापमान पहुंचा 43 डिग्री, पंखे से भी राहत नहीं

धनबाद में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. सुबह सात बजे से ही माथे से पसीना टपकने लगता है. रात में पंखे से निकलने वाली गर्म हवाओं की वजह से नींद नहीं पूरी हो रही है. नींद की कमी से लोग चिड़चिड़े हो रहे हैं. इस गर्मी से अभी राहत की उम्मीद नहीं है.

शुक्रवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दोपहर 12 बजे तक धनबाद में कड़ी धूप निकली हुई थी, लेकिन एक बजे के बाद आसमान में हल्के बादल छाने लगे. धूप से तप रही धरती को इससे राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार धनबाद का तापमान अगले चार दिनों तक 42-43 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. गर्मी का असर ऐसा है कि दोपहर होते-होते शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो जाती है. स्कूल-कॉलेज बंद रहने की वजह से भी ट्रैफिक व्यवस्था ठीक चल रही है. दोपहर बाद धीरे-धीरे गर्मी कम होती है.

गर्मी की वजह से पूरी नहीं हो रही नींद

गर्मी का असर ऐसा है कि इसकी वजह से नींद पूरी नहीं हो रही है. रात में पंखे-कूलर भी गर्म हवाएं दे रहे हैं. सुबह चार बजे के बाद मौसम ठंडा होने पर लोग गहरी नींद ले पा रहे हैं.