बौराई ट्रक ने सड़क पर तांडव कर एक युवक सहित तीन भैस की ली जान, ट्रक को मारा टक्कड़, चालक खलासी फरार ।

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा :- निरसा जामताड़ा सड़क पर एक  ट्रक ने  एक युवक को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उसके बाद  तीन भैसों को रौद दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई, वही कुछ दूर सड़क के किनारे खड़ी दूसरे ट्रक को जोड़दार टक्कड़ मार दी और आगे बढ़ी. ट्रक खाली था सिर्फ चालक और उप चालक सवार थे. सिन्द्री मोड़ के निकट ट्रक को खड़ा कर  चालक व खलासी भाग खड़ा हुआ. जानकारी के अनुसार निरसा थाना अंतर्गत निरसा जामताड़ा सड़क पर बिड़ला ढ़ाल मे शनिवार की सुबह करीब 10:45 बजे ट्रक(एल. पी)संख्या-यू. पी. -67 बी-4377 साक्षात काल बनकर सड़क पर उतरा ट्रक ने सबसे पहले पाण्डरा मुस्लिम टोला निवासी 17 वर्षीय किस्मत शेख(पिता-अरफान शेख)को बुरी तरह कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही युवक दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक पढ़ाई के साथ-साथ घर का खर्चा चलाने के लिए कार्य भी करता है और शनिवार को भी वो अपने घर से साइकिल पर चढ़कर काम पर जाने को निकला था तभी काल रूपी ट्रक ने उसे अपनी आगोस में ले लिया जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके पश्चात ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक संख्या-जे. एच. -02 ऐ. इ-6957 को सामने से जोरदार टक्कर मारी इतना होने के बाद भी कालरूपी ट्रक नहीं रुका बल्कि सड़क पर जा रही निरसा खटाल निवासी देवनाथ यादव की भैसों को ठोकर मारी जिस कारण लगभग 3 भैंस ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 से 5 भैंस गंभीर रूप से घायल हो गयी. इतना होने के बाबजूद भी कालरूपी ट्रक नहीं रुका और सिंदरी मोड पर जाकर ट्रक चालक एवं उपचालक ने मौका देखकर ट्रक को सड़क किनारे गड्ढे में उतारकर भाग खड़े हुए. घटना की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों का तांता लग गया. मृतक के परिजन एवं निरसा खटाल के लोग भी सड़क पर आ गए और मुआब्जे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही निरसा विधायक अरूप चटर्जी,पूर्व मंत्री सह विधायक अपर्णा सेनगुप्ता,मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव,ज़िप सदस्य मिथुन रुहिदास,निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह के अलावा निरसा अंचलाधिकारी एम. एन. मंसूरी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया बाद में उचित मुआब्जे के आश्वाशन के पश्चात सड़क जाम हटा. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के पश्चात पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भेज दिया.