पाठशाला रक्षा कवच का वितरण कांड्रा बाज़ार में किया गया .

सिंदरी 06 अगस्त : पाठशाला और आयुष कें तत्वाधान में  मिशन रक्षा कवच के जागरूकता एवम मास्क वितरण का कार्यक्रम कांड्रा बाज़ार सह हटिया में किया गया.


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को मास्क की उपयोगिता एवम ना पहनने से नुकसान की जानकारी दी गई, जिससे लोगों ने ये वादा किया कि घर से जब भी बाहर निकलेंगे तो मास्क पहन कर ही निकलेंगे. उसके बाद जरूरतमंदो के बीच आयुष के कृष्ण सिंह ने मास्क बांटा. इस वितरण कार्यकर्म में समाज सेवी विनोद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. विनोद महतो ने इस नेक कार्य की सराहना की. आयुष फाउंडेशन के कृष्णा सिंह ने कहा कि धनबाद में काफी संख्या में संक्रमित मिल रहे है. इसलिए यहां के नागरिकों को सचेत होने की जरूरत है. लोगो को सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग निरंतर करते रहना चाहिए. इस दौरान कृष्णा सिंह,विनोद महतो,रोहित महतो, गुड्डू कुमार,बैधनाथ विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद थे.