मां झोलबूड़ी गर्म कुंड में स्नान किए हजारो श्रद्धालु

-  मकर संक्रांति के अवसर पर पंचेत झोलबड़ी गर्म कुंड में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

यह गर्म कुंड हजारों वर्ष प्राचीन है. यहां के पत्ते पत्ते में रहस्य छुपा हुआ है. भक्तों कामानना है इस गर्म कुंड के जल से स्नान करने पर चर्म रोग के साथ-साथ सभी प्रकार के दुख व्याधि दूर होते हैं. जिस कारण मकर संक्रांति के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर झोल बड़ी मंदिर में पूजा आराधना करते हैं.   ओर श्रद्धालु अपनी हर प्रकार के दुखों को दूर करने की मां से प्रार्थना करते हैं.

     मंदिर के पुजारी ने बताया डेढ़ सौ वर्ष पूर्व काशीपुर के राजा और रानी अपने साथ बाज के साथ घोड़े हाथी ताज के साथ आया करते थे. इस गर्म कुंड में स्नान किया करते थे.