छापामारी में गोल्फ ग्राउंड के पास से लाखो के हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

धनबाद : पुलिस ने रविवार को हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 330 पुड़िया हेरोइन बरामद की गई है. बरामद हेरोइन का वजन लगभग 102 ग्राम तथा बाजार में इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद में हेरोइन का लेनदेन होने वाला है. सूचना के आलोक में उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने गोल्फ ग्राउंड के पास छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर तीनों के पास से 330 पुड़िया में रखी हुई 102 ग्राम हेरोइन मिली. साथ ही दो मोटरसाइकिल, लोहा काटने का मशीन और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि एक मोटरसाइकिल चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शहजाद कुरैशी इसका मुख्य सरगना है. शहजाद के साथ अमित सिंह एवं शिवजी सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वर्तमान में शहजाद सरायढेला थाना क्षेत्र के बीसीसीएल क्वार्टर में रहता है. अमित सिंह जोरापोखर थाना क्षेत्र के होस्पिटल कॉलोनी तथा शिवजय सिंह जोरापोखर थाना क्षेत्र के आर के सिंह कॉलोनी, सेल क्वार्टर नं. 4 का रहने वाला है. इनका अपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि इन पर धनबाद थाना में भी दो कांड अंकित है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस हीरोइन के सप्लायर, परचेज़र सहित पूरी चेन तक पहुंचेगी. छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार, धनबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवीन कुमार राय, टेक्निकल सेल के राधा सिंह एवं धनबाद थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.