आधार ना बनने से परेशान सिंदरीवाशी.

सिन्दरी 19 फ़रवरी (सतीश चंद्र मिश्रा ) : सिन्दरी के डाकघरों में आधर कार्ड बनाने के लिये समुचित  व्यवस्था होते हुये भी सिन्दरी वासियों को धनबाद का दौड़ लगाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक, शारीरिक एवं मानशिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. सिन्दरी डाकघर कर्मी आधार का बेवसाइट लॉगिन नहीं होने, कम्प्यूटर सिस्टम एवं यूपीएस खराब होने का बहाना कर टाल, आधार कार्ड बनवाने आने वालों को वापस भेंज देते है. मोतीनगर गौशाला डाकघर के सब पोस्टमास्टर एस एल हाँसदा के अनुसार वरीय डाक अधिकारी को आधार कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों से अवगत करा दिया गया है करीब एक महीना से आधार कार्ड बनाने का कार्य बाधित है. सिन्दरी में आधार कार्ड बनाने का कार्य अबिलम्ब चालू करने का मांग करने वालों में भुनेश्वर रविदास,मनोज कुमार सिंह,राकेश साव, छोटू कुमार,नरेन्द्र जोसी एवं अन्य शामिल थे l