श्रद्धापूर्वक सुहागिनों द्वारा की गई वट- सावित्री की पूजा

नाला/ जामताड़ा( रिपोर्ट- गौतम ठाकुर) :- शुक्रवार को  सुहागिन महिलाओं केए द्वारा  श्रद्धापूर्वक वट सावित्री की पूजा- अर्चना  की गई. इस दौरान सुहागिन महिलाएँ सोलह शृंगार कर विधिवत रूप से वट- वृक्ष की पूजा की. मालुम हो कि अहले सुबह से ही सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार से सुसज्जित होकर वट वृक्ष के नीचे वट- सावित्री की पूजा की. पूजा के दौरान पारंपरिक रीति- रिवाज के अनुसार नैवेद्य, फल,फूल,धुप, दीप, चना पकवान आदि डलिया (पिटारा ) में सजाकर वट वृक्ष में चढ़ाया साथ ही कच्चे धागे को वट वृक्ष में परिक्रमा करते हुए बाँधा एवं अपने पति की लंबी व दीर्घायु की कामना की. इस अवसर पर गोपालपुर बारह फुट काली मंदिर सहित अन्य देवालयों में सुहागिनों के द्वारा पूजा- अर्चना करते देखा गया. मालुम हो कि वट- सावित्री के पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण भी की गई. लोग श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किए.