348 करोड़ की लागत से भेलाटांड में बन रहे BBMKU भवन निर्माण कार्य का विवि टीम ने लिया जायजा

धनबाद. 348 करोड़ की लागत से भेलाटांड में बन रहे बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय (बीबीएमकेयू) के भवन निर्माण कार्य का जायजा शुक्रवार को विवि टीम ने लिया. चार सदस्य टीम में प्रो एके श्रीवास्तव (कुलपति), एमके सिंह (रजिस्टार), डॉ एलबी सिंह (डीएसडब्लू), डॉ डीके गिरि (सीसीडीसी) शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने विश्व विद्यालय भवन में बनने वाले क्लासरूम, प्रेक्टिकल रूम, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, परीक्षा विभाग, शौचालय, लिफ़्ट, सीढ़ी आदि पर चर्चा की. टीम ने यहाँ पाया कि भूमि सीमांकन का काम पूरा कर लिया गया है. अब लेआउट तैयार किया जा रहा है. साइट पर काम रहे इंजीनियरों से पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी टीम के द्वारा ली गई. ज्ञात हो कि भवन की नींव 13 नवंबर 2017 को मुख्यमंत्री ने रखी थी. निर्माण का जिम्मा हैदराबाद की कंपनी केएमवी लिमिटेड को दिया गया है. जुलाई 2020 तक कंपनी विवि को भवन हैंडओवर कर देगी. विवि 30 कोर्स के साथ शुरू होगा. इनमें 17 सामान्य और 7 प्रोफेशनल कोर्स शामिल होंगे. प्रोफेशनल कोर्स में आपदा प्रबंधन सह पर्यावरण संरक्षण, कंप्यूटर एप्लिकेशन, एजुकेशन, लॉ, मैनेजमेंट, मॉस कम्यूनिकेशन आदि हैं. वहीं, सामान्य कोर्स में इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, लाइफ साइंस, बॉयोलॉजी, कॉमर्स आदि है. सबसे पहले विवि के एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही पुस्तकालय सह बहुउद्देशीय भवन का निर्माण होगा, जिसमें परीक्षा विभाग का भवन भी शामिल होगा.