मौसम ने बदला मिजाज, बादलों ने कराया ठंड का एहसास

धनबाद : मकर संक्रांति के बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. कुहासे की चादर ओढ़े धनबाद में फिर से ठंड लौट गई है. दिन का न्यूनतम तापमान गिरकर नौ डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के बाद ही ठंड से लोगों को राहत मिलेगी.

सोमवार की सुबह की शुरुआत ही ठिठुरन वाली ठंड से हुई. पूरे शहर में कुहासे की चादर लिपटी थी. दोपहर 12 बजे तक धूप की एक झलक तक नहीं दिखी. धीरे-धीरे दिन चढ़ा तो हल्की धूप निकली लेकिन शीतलहर से राहत नहीं मिली. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार रविवार से मुकाबले सोमवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री था, वहीं सोमवार को 9 डिग्री दर्ज किया गया. 18 जनवरी को धनबाद का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री  19 जनवरी से ठंड में कमी आएगी और राहत मिलेगी.

सुबह-शाम चल रही धनबाद में शीतलहर

जनवरी के महीने में ठंड अपना असर दिखा रही है. दो-तीन दिन राहत देने के बाद फिर से वापस लौटी है.   शाम ढलने के बाद शीतलहर की वजह से ठिठुरन का एहसास होने लगा है. जैसे-जैसे रात बढ़ती गई और ठंड बढ़ती ही गई. ठंड की वजह से शहर के बाजार में भी आम दिनों के मुकाबले भीड़ घट गई.