चासनाला के युवाओं ने पर्यावरण रक्षा के लिए किया पौधरोपण

चासनाला : चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक पर्यावरण संरक्षण के तहत पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सिंह के नेतृत्व में अमीरव दुबे के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समय और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को साल में 10 पौधे लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.  

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सिंह ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से शहर का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है. इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे एवं आम जन मानुष को शुद्ध वायु एवं शुद्ध जल मिलता रहे.  

उन्होंने कहा कि पर्यावरण में हानिकारक गैसों से लड़ने की क्षमता केवल ऑक्सीजन में है इसलिए भी हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. इस अवसर पर मानव कुमार सिंह, मंटू सिंह,आकाश ठाकुर,अमन सिंह,ओम प्रकाश शॉ, सौरव कुमार, राधे यादव,सोनू कुमार,अभिषेक कुमार,सूरज कुमार, शांतनु सिंह एवं अन्य मौजूद थे.