युवा जागृति मंच करेगा वार्ड 54 के हरेक कोने में काम.

सिंदरी 11 फरवरी (सतीश चंद्र मिश्रा ) : युवा जागृति मंच के द्वारा वार्ड 54 स्थित एफ टाइप, आरके वन, केडी और रेलवे स्टेशन इन सभी जगहों पर नगर निगम के द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिसके कारण यहां आवासों के सामने बड़े-बड़े जंगल हो गए हैं इन जंगलों में शाम होते ही जानवरों का झुंड आने लगता है जिसके कारण स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है. सिंदरी स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों को रात के अंधेरे में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों से लाइट की कोई व्यवस्था नगर निगम के द्वारा नहीं की गई है साथ ही यहां की सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय है प्रत्येक दिन कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाता है. इस बात की सूचना मिलते ही युवा जागृति मंच के अध्यक्ष धीरज सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा तुरंत कार्रवाई हेतु नगर निगम कार्यालय जाकर स्थानीय लोगों के साथ एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उपर्युक्त परेशानियों से निजात दिलाने हेतु आग्रह किया गया. इस अवसर पर प्रतिमा देवी, शकीला बानो, सोना देवी, पूर्णिमा देवी, सोनू पांडे, दिल बहादुर श्रेष्ठ, लोकनाथ राय, शैलेश यादव, मनोज कुमार, सुपर्णा पांडे, मुंडा गोराई, गोविंद, राजेश पंडित, छबीला राय आदि उपस्थित थे.