- : आभार : -


न्यूटाउन हॉल धनबाद में 24 दिसंबर दिन गुरुवार को सिटी लाइव (क्षितिज टेक्नो क्राफ्ट) द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम "धनबाद उत्सव" (संगीत समर्पण और सम्मान) के सफल आयोजन हेतु आप सबो का आभार .

अपार हर्ष के साथ सिटी लाइव की पूरी टीम "मुख्य अतिथि" सीआइएसएफ के डीआईजी "श्री यू के सरकार", "विशिष्ट अतिथि" धनबाद पुलिस कप्तान "श्री राकेश बंसल", "विशेष अतिथि" "श्री अमरजीत सिंह सलूजा", सलूजा ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ के प्रधान व सभी अतिथियों एवं आगंतुको को धन्यवाद देती है. हमारी टीम आपकी बहुत आभारी है की आपने अपनी बहुमूल्य समय हमारे लिए निकाली और मुख्य अतिथि से लेकर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपना साथ हमें कार्यक्रम के समापन तक दिया.

हम सिटी लाइव के सभी स्पोंसर्स को भी धन्यवाद देते है की उन्होंने इस कार्यक्रम "धनबाद उत्सव" को सफल बनाने में हमें सहयोग दिया. इसके अलावा कार्यक्रम में भाग लेने वाले धनबाद के विभिन्न संस्थानों के प्रतिभाशाली बच्चे, किशोर और युवा कलाकरों तथा विशेष कर सहाना रॉय ट्रूप जिसने महिषासुर मर्दनी एवं आईएनआईएफडी की छात्राओं जिन्होंने फैशन शो दिखा कर सबों का मन मोह लिया मै तहे दिल से उनका भी शुक्र्यादा करता हूँ.

मै उन अतिथियों का भी तहे दिल से अभिवादन करता हूँ जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रो में महारथ हाशिल किया है जो जल्दी किसी मंच में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते है लेकिन हमारे विशेष आग्रह पर "धनबाद उत्सव" कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए व हमें यह शुअवसर दिया की हम उन्हें सम्मानित कर सके.

हमारी टीम में जुड़ कर हमें मार्गदर्शन देने वाले हमारे गुरु पत्रकारिता में महारथ हाशिल करने वाले बरिष्ट पत्रकार श्री वनखंडी मिश्रा जी तथा समय समय पर हमें मार्गदर्शन देने वाली समाज सेवी व महिला पुलिस एसोशिएसन की अध्यक्षा श्रीमती मेघना बंसल, श्रीमती सहाना राय, डॉ दिनेश सिंह, श्रीमती अरविंदर कौर, डॉ धन्नंजय सिंह एवं श्री वशिष्ठ नारायण सिन्हा जी को भी मै तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ.

विशेष कर मै मिस प्रीति रागिनी जी व श्री प्रकाश श्रीवास्तव को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अपनी मधुर वाणी से हम सबों को इस मंच में बांधे रखा व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. इसके अलावे स्टेज मैनेजमेंट श्री बिनोद शर्मा व श्री अनूप झा ने बखूबी संभाली स्क्रिप्ट राइटिंग प्रशांत झा व प्रोग्राम कॉर्डिनेटर का जिम्मा श्रीमती अरविंदर कौर ने बखूबी निभाया.

मै स्काउट गाइड के उन केडेट्स को भी धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से विनम्रता पूर्वक अतिथियों का स्वागत किया व उनका ध्यान रखा.

मै सभी अखबारों के संपादक व प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अपने अपने अखबारों में "धनबाद उत्सव" कार्यक्रम को प्रमुखता से प्रकाशित किया.

कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सिटी लाइव के प्रधान नवनीत नमन जी को भी मै धन्यवाद व बधाई देता हूँ की उन्होंने "धनबाद उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन कर वैसे प्रतिभाओ को निखारने का काम किया वैसे प्रतिभाशाली बच्चे को मंच दिया जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता व वैसे लोगों को सम्मानित किया जो वास्तविक में सम्मान के काबिल थे. जिन्हें उपर उठने का कोई मंच नहीं मिला व मंच के अभाव में वे जिंदगी गुजार रहे है.

कार्यक्रम के दौरान वीडियोग्राफी कर इस यादगार पलों को कैमरे में कैद करने में धनबाद के पुराना बाजार स्थित अप्सरा स्टूडियो के श्री दीपक जी, व कैमरे में कैद करने वाले श्री राममूर्ति पाठक, मंच व न्यू टाउन हॉल की साज सज्जा से लोगो का मन मोह लेने वाले डेकोरेटर एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह व लाइट व म्यूजिक से लोगो का मन मोहने वाले श्री बाबना लाइट की भूमिका अहम् रही.

अंत में मै सिटी लाइव की पूरी टीम को बधाई देता हूँ जिनके अथक प्रयास व कड़ी मेहनत का नतीजा था की हमने "धनबाद उत्सव" कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया. अगर ये टीम न होती तो शायद ही यह कार्यक्रम सफल हो पाता, सफलता का पूरा श्रेय नवनीत नमन, कन्हैया कुमार, शरद पाण्डेय, चन्दन पाल, शशि, भूपेंद्र श्रीवास्तव, ब्रजमोहन कुमार, रुपेश चौरसिया, अमित कुमार, धनबाद के युवा कार्टूनिस्ट रवीन्द्र पाठक व सिटी लाइव की पूरी टीम को जाता है.

@                        
      सुशील कुमार चौरसिया              
मार्केटिंग हेड                  
सिटी लाइव, धनबाद               
सह                        
व्यवस्था प्रमुख                  
"धनबाद उत्सव"                 

Web Title : : GRATITUDE :