महिला के खाते से 15 हजार की अवैध निकासी

धनबाद : शहर में साइबर क्राइम में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस के लगातार अभियान के बावजूद शातिरों के हौसले बुलंद हैं. साइबर अपराधियों की टोह में धनबाद पुलिस गिरिडीह तक की खाक छान रही है.

इसी बीच तीन दिन पूर्व सरायढेला बाबू नगर स्थित एक महिला के एसबीआइ खाते से शातिरों ने 15 हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित महिला कंचन देवी की शिकायत पर बुधवार को सरायढेला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

पीड़िता संतोष कुमार की पत्नी है. कंचन देवी ने पुलिस को बताया है कि उसके मोबाइल पर एक शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर फोन किया था. कहा की उनका एटीएम लॉक हो जायेगा अपना एटीएम कार्ड का पिन और 10 डिजिट का नंबर बताये.

उन्होंने बिना सोचे नंबर बता दिया और कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 12 हजार व दूसरी बार तीन हजार की निकासी हो जाने का मैसेज आया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है

Web Title : 15 THOUSAND ILLEGAL WITHDRAWAL FROM WOMEN ACCOUNT