पुटकी में बीसीसीएल कर्मी के आवास से ढाई लाख की डकैती

धनबाद : पुटकी थाना क्षेत्र के भागाबाँध ओपी क्षेत्र के पटेलनगर में बीती रात अज्ञात चोरो ने एक बीसीसीएल कर्मी के आवास से ढाई लाख रूपये की संपत्ति लूट ली.

भुक्तभोगी तेजबहादुर सिंह एवम पत्नी मीरा सिंह ने बताया की रात करीब दो बजे आठ की संख्या में नकाबपोस डैकैत घर में घुसे और परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. डकैतो ने घर वालो के हाथ पैर बांधकर गोदरेज का चाभी लेकर नगद 40 हजार रुपये नकद सहित, एक सोने का चेन, सोने का मंगलसूत्र, चार अंगूठी, तीन जोड़ा कानवाली, दो जोड़ा पायल ,चार मोबाईल ले गए.

जाते जाते डकैतो ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस धटना को लेकर मौके पर धनबाद डीएसपी नवल शर्मा,पुटकी थाना प्रभारी अलबिनुस बाडा, केंदुआडीह थाना प्रभारी   टोप्पो, भागाबाँध ओ0पी0 प्रभारी मो0सलीम पहुच कर जांच में जुट गयी. उन्होंने भरोषा दिया की जल्द डकैतो को पकड़ लिया जाएगा

 

Web Title : 2 LAKH ROBBERY FROM BCCL WORKERS RESIDENCE IN PUTKI

Post Tags:

BCCL workers