दो पहिया वाहन चेकिंग के दौरान 250 बाईक्स जब्त

धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रर झा के आदेशानुसार धनबाद शहर की विभिन्न क्षेत्रों मे विशेष दोपहिया वाहन जाँच अभियान चलाया गया इसी क्रम मे यातायात पुलिस द्वारा बैंक मोड क्षेत्र से बिना दस्तावेज व हेलमेट के चला रहे करीब 250 मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने मे जमा कर दिया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ढाई सौ वाहनो से 70 हजार का जुर्माना वसूला.

अभियान का नेतृत्व सार्जेंट ओम प्रकाश दास ने किया. मौके पर ट्रेफिक विभाग से विनय दूबे, राजीव कुमार, सार्जेंट सुरापति मौजूद थे. चेकिंग के दरमयान वाहनो के कागजात, हेल्मेट आदि की जांच की गई. ओम प्रकाश दास ने बताया की अभियान लगातार जारी रहेगा अलग -अलग थाना क्षेत्रो में अभियान चलेगा.

वही इस अभियान की अगुआई कर रहे यातायात सार्जेंट मेजर ओम प्रकाश दास ने बताया की पूर्व से धनबाद मे वाहन प्रयोग करने वाले लोगो को हेलमेट व गाड़ी के दस्तावेज लेकर चलने को कहा गया था. बावजूद इसके लोग नियमो की अनदेखी करते हैं ऐसे लोगो से सख्ती से निबटा जा रहा है, जिससे बाइक चोरी पर काफी हद तक लगाम लगा है, फिलहाल जब्त वाहनों से जुर्माना वसूला जाएगा.

Web Title : 250 BIKES SEIZED DURING TWO WHEELERS CHECKING