राजीव आवास के लिए 41 करोड़ आवंटित

धनबाद : राजीव आवास योजना के लिए केंद्र सरकार ने धनबाद नगर निगम को 41 करोड़ रुपये आवंटित किया है. इस राशी से जिले में कुल 1983 राजीव आवास बनाये जायेंगे. 113 करोड़ का प्रोजेक्ट है. प्रथम चरण में 925 और दुसरे चरण में 1025 आवास बनाये जायेंगे. इंजीनियरिंग सेल की टीम ने स्लम एरिया मंझलाडीह पहुंची.

लाभुकों को योजना की जानकारी दी. कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी दलाल के चक्कर में न फंसे. कोई भीसमस्या हो अधिकारीयों से संपर्क करें. मौके पर मुख्य अभियंता ब्रज मोहन दास, एइ अजय रजक, जेइ महेश भगत, संजय लकड़ा, अनिल सोनी व कंसल्टेंट सुभाष आदि मौजूद थे.

Web Title : 41 CRORE ALLOCATED FOR RAJIV AWAS YOJANA