कार का शीशा तोड़ कर दिनदहाड़े 5 लाख उड़ाए

धनबाद : आजकल बैंक से रुपए निकाल कर अपने गंतव्य तक सही-सलामत पहुंचना भारी जोखिम भरा हो गया है. बैंक से रुपए निकालकर चाहे आप पैदल हो, या दुपहिया पर हो या अपनी कार से जा रहे हो, अपराधियों ने मौका मिलते ही रकम को उड़ा लेने में महारथ हासिल कर ली है. अपराधियों में पुलिस का कोई डर या भय नहीं है.


ऐसा ही एक वाक्या आज हाउसिंग कॉलोनी में आरोग्य क्लिनिक के ठिक सामने दिन के 1.30 बजे हुआ .अपराधियों ने एक टाटा इंडिगो मान्ज़ा जेएच 10 एसी 5900 का शीशा तोड़कर कार के डैशबोर्ड में रखे 5 लाख रुपए पलक झपकते ही उड़ा लिए. घटना के संबंध में भुक्तभोगी लोदना मोड़, भागा निवासी मो. जुनैद ने बताया कि वह फुसबंगला निवासी गौतम औझा की कंपनी गौतम कंस्ट्रकशन में साइट इंजार्ज का काम करता है.


बैंक मोड़ श्रीराम प्लाज़ा स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक से उन्होंने कंपनी के खाते से 5 लाख रुपए निकाले थे . रकम को कार के डैशबोर्ड में रख देने के बाद वह अपने पिता मो. रिज़वान को लेकर हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ. अंबिका सोनी के पास पिता की आँख का मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि कार को पार्क कर पिता के साथ वह डॉ. अंबिका सोनी के पास चला गया . दो मिनट के बाद देखा तो कार के आगे दरवाजे का बांया शीशा टूटा हुआ था .

साथ ही कार का डैशबोर्ड भी खुला हुआ था . डैशबोर्ड में रखे 5 लाख रुपए गायब थे . वहीं आरोग्य क्लिनिक की एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने एर जोरदार आवाज सुनी . दौड़कर वह जब बाल्कनी में पहुंची तो देखा की एक युवक कार का शीशा तोड़कर उसमें से कुछ सामान निकालकर भाग रहा था . महिला ने बताया कि युवक दौड़कर रोड तक पहुंचा .


वहां पहले से मोटरसाइकिल पर एक युवक इंतजार कर रहा था . दोनों वहां से हाउसिंग कॉलोनी की ओर भाग गए . घटना की सूचना मिलने के बाद पी.सी.आर. टू मौके पर पहुंच गई .

Web Title : 5 MILLION BLOWN GLASS BREAKING CAR IN BROAD DAYLIGHT