6 सूत्री मांगो को लेकर आउटसोर्सिंग का काम ठप्प

कुमारधुबी : निरसा खुशरी पंचायत के ग्रामीणों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया ज्योति कुमारी के नेतृत्व में मंगलवार को चापापुर कोलियरी में चल रही आउटसोर्सिंग कंपनी की परियोजना का उत्पादन ठप कर दिया और कोलियरी कार्यालय के समीप धरना दिया.

मुखिया ज्योति कुमारी ने बताया कि चापापुर आउटसोर्सिंग में कार्यरत दिनेश गोराई को एक राजनीतिक दल के दबाव पर बर्खास्त कर दिया गया है जिसे काम पर वापस लिया जाना चाहिए. कोलियरी कार्यालय, खदान, से सटे गाँवों के विकास प्रबंधन की ओर से नहीं किया जा रहा है.

कोलियरी के खदान का पानी यूं ही बहाया जा रहा है जो पाइप लाइन से गांवों को दिया जाय. गांवों में सोलर लाइट लगे. विस्थापितों को नियोजन मिले.

इसपर प्रबंधन ने वार्ता में कहा कि तालाब जीर्णोद्धार, शमशान शेड निर्माण और जल संकट निदान को पाइप बिछाने का काम बुधवार को शुरू करायेंगे. तब आंदोलन समाप्त हुआ.

Web Title : 6 POINT DEMAND HALT THE OUTSOURCING WORK