पंचायत सचिवालय में 60 कम्पुटर ऑपरेटरों की नियुक्ति

निरसा : निरसा प्रखंड सभागार में विधायक अरूप चटर्जी, प्रखंड प्रमुख बालिका मुर्मू व बी.डी.ओ. अरविन्द कुमार ने नवनियुक्त 60 कम्पुटर ऑपरेटरों को नियुक्ति पात्र सौपा.

उक्त अवसर पर विधायक ने कहा की,अपलोगो की नियुक्ति पंचायत सचिवालय में हुई है.

पंचायत से सम्बंधित सारे दस्तावेज़ कंप्यूटरराइजड किया जाना है.

मुखिया व पंचायत सचिव नहीं आए तो भी आपको प्रतिदिन समय पर पंचायत मुख्यालय पहुंचना है.

सरकार की यह दूरगामी योजना है. इससे पंचायत सचिवालय सीधे रांची से जुड़ जायेगा.

आमलोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे सीधे मिलने लगेगा.

लोगो को दलालों की चुंगल से मुक्ति मिलेगी तथा उन्हें कार्यालयों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा.

Web Title : 60 COMPUTER OPERATORS APPOINTED IN PANCHAYAT SECRETARIAT IN NIRSA