डकैती कांड में संलिप्त 7 अपराधी गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय डकैती गिरोह का पर्दाफाश

धनबाद : पुलिस ने गत माह धनबाद, बरवड्डा तथा गोविंदपुर थाना क्षेत्र में डकैती करने वाले गिरोह के सरगना ईस्माइल शेख उर्फ राजू खान तथा गिरोह के स्थानीय सरगना शौकत खान उर्फ मोना सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय डकैती गिरोह का पर्दाफाश किया है.अपराधियों के पास से पुलिस ने नगद राशि, हथियार, गोली सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

इस संबंध में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने पत्रकारों को बताया कि पिछले माह जिले के धनबाद, बरवड्डा तथा गोविंदपुर थाना क्षेत्र में डकैती हुई थी. पुलिस लगातार डकैतों को ट्रेस करने में जुटी हुई थी. गिरोह के पास तीन डकैती कांड में प्राप्त हुई राशि समाप्त होने लगी थी. उनके पास 9 हजार 800 रुपए ही शेष बचे थे.

गिरोह में शामिल सभी अपराधी धनबाद जिले से बाहर निकलने की फिराक में थे. वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि लगभग डेढ़ माह के परिश्रम के बाद पुलिस को गिरोह के संबंध में जानकारी मिली कि गिरोह में शामिल अपराधी जोगता थाना के सिजुआ श्याम बाजार जोगी पट्टी के हैं. जानकारी मिलते ही एसएसपी ने पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यस्था) डी.एन. बंका तथा डीएसपी मुकेश महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.

टीम ने आज सिजुआ बाजार में छापामारी कर गिरोह के काशीम अंसारी उर्फ दल्ला, शौकत खान उर्फ मोना, फिरोज उर्फ सूरज अंसारी, नौशाद अंसारी उर्फ टुन्नू अंसारी, इमरोज अंसारी उर्फ काड़ा, हासिर खान, शमशाद अंसारी उर्फ छोटुअंसारी तथा गिरोह के सरगना ईस्माइल शेख उर्फ राजू खान को चन्द्रापुरा थाना क्षेत्र से रंगे हाथ, हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया.

एक अपराधी खोखन माल उर्फ खोखा फरार है. गिरोह के अधिकतर अपराधियों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि उन्होंने झारखण्ड के रामगढ़, पश्चिम बंगाल सहित कई जगह पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

उन्होंने बताया कि गिरोह के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, तीन जिन्दा गोली, एक भुजाली, ताला तोड़ने वाला लोहे का रड, अलमिरा तोड़ने के औजार, दस पीस साड़ी, शर्ट-पैंट, एक बड़ा तथा एक छोटा जोडा चाँदी का पायल, 9 हजार 800 रुपया नगद तथा एक चाँदी की कमरधानी बरामद की है.

एसएसपी ने बताया कि तीनों कांडों में चोरी किए गए सोना-चाँदी केन्दुआ बाजार स्थित मनोज कर्मकार के यहां बेचे थे. मनोज अभी फरार है.

अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे, कतरास थाना प्रभारी अरूण कुमार तिर्की, टुण्डी सह गोविंदपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक केश्वर साहु, बरवड्डा थाना प्रभारी शंकर कुमार, गोविंदपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार, जोगता थाना प्रभारी किशुन दास तथा तकनीकी शाखा के आरक्षी राधा कुमार शामिल थे.

पत्रकार वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा, सिटी एसपी अंशुमन कुमार, डीएसपी (विधि व्यवस्था) डी.एन. बंका, डीएसपी मुकेश महतो भी उपस्थित थे.

Web Title : 7 CRIMINALS ARRESTED IN ROBBERY CASE