माडा कर्मियों के 8 माह का बकाया वेतन पहुंचा बैंक

धनबाद : माडा में बकाए वेतन के भुगतान का इंतजार समाप्त हुआ. माडा प्रबंधन ने गुरुवार को कर्मियों के वेतन मद में 24.68 करोड़ रुपए भुगतान किए. वेतन भुगतान की यह राशि बैंकों में पहुंच गई है और इसे कर्मियों के खाते में भेजा जाएगा.

तीन दिनों के अंदर सभी कर्मियों के खाते में वेतन की राशि जाएगी. माडा प्रबंधन के अनुसार वेतन मद के 24.68 करोड़ रुपए से हर कर्मी को 8 माह का वेतन मिलेगा. इस हिसाब से माडा कर्मियों को न्यूनतम 1.28 और अधिकतम 4 लाख रुपए एकमुश्त मिलेगा.

इस भुगतान के बाद माडा कर्मियों का वेतन 28 माह का बकाया रह जाएगा. माडा की एकमुश्त वेतन भुगतान का लाभ 16 सौ कर्मियों को होगा. इसकी खुशी माडा कर्मियों उनके परिवार के चेहरे पर दिखी. दिनभर माडा
कर्मियों में वेतन प्राप्ति का उत्साह रहा. कर्मियों ने प्रबंधन को बधाई दी.

एक-दूसरे के गले मिले. उल्लेखनीय है कि माडाकर्मियों की झोली में पहली बार एक मुश्त 8 माह के वेतन की खुशियां आई है. माडा में आई इस खुशहाली के पीछे बाजार फीस है. माडा ने बाजार फीस के तौर पर अब तक करीब 247 करोड़ रुपए वसूला है. इसका 1 प्रतिशत हिस्सा सरकार को देने के बाद भी माडा को करीब 123 करोड़ रुपए मिला. माडा ने इसी राशि का इस्तेमाल वेतन भुगतान में किया.

Web Title : 8 MONTHS PANDING SALARY REACHED BANK OF MADA EMPLOYEES