आठ क्विंटल चीनी पुलिस ने किया जब्त

लोदना : शुक्रवार को झरिया पुलिस ने संदेह के आधार पर झरिया सिंदरी मार्ग में ऊपरकुल्ही के समीप चीनी लेकर जा रहे दो ठेलों को पकड़ा. ठेलों में करीब सोलह बोरा चीनी थी.

इनका वजन लगभग आठ क्विंटल है. पुलिस ने दोनों ठेला चालकों विष्णुदेव व गुड्डू यादव को थाना में लाकर पूछताछ की.

हालांकि बाद में उनको छोड़ दिया. ठेला चालकों ने बताया कि चीनी सोना पट्टी राजअस्पताल रोड के पास विश्वनाथ किराना स्टोर से लोड की गई है. चीनी को ऊपर कुल्ही-शमशेर नगर की एआर रहमान बेकरी में ले जा रहे थे.

Web Title : 8 QUINTALS SEIZED BY CHINESE POLICE