ज्ञान-विज्ञान मेला में देश के 800 बाल वैज्ञानिक होंगे शामिल

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 19 नवंबर से 22 नवंबर तक विद्या भारती द्वारा आयोजित होने वाले 15वें अखिल भारतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में देश के 11 जोन की विभिन्न विद्यालयों से 800 बाल वैज्ञानिक शामिल होंगे. 20 नवंबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और अध्यक्षता सांसद पशुपतिनाथ सिंह करेंगे.

साथ ही संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी भी उपस्थित होंगे. इसका समापन 22 नवंबर को 9 बजे होगा. जिसमें झारखण्ड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी, साथ ही विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री शिव कुमार जी, मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल सहित विभिन्न गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री शिव कुमार जी ने पत्रकारों को बताया कि इसमें संस्कृत ज्ञान एवं विज्ञान तथा वैदिक गणित विषयों को शामिल किया गया है. कुल 23 प्रतियोगिताएं होंगी. विज्ञान मेला का विषय -सामाजिक समस्या का वैज्ञानिक समाधान- रहेगा. शिव कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों के साथ 200 अध्यापक भी इसमें शामिल होंगे.

सभी के रहने, खान-पान इत्यादि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. चार दिनों की प्रतियोगिताओं में विज्ञान प्रदर्श, विज्ञान प्रश्नमंच, विज्ञान प्रायोगिक, विज्ञान पत्रवाचन, वैदिक गणित पत्रवाचन, वैदिक गणित प्रश्नमंच, वैदिक गणित प्रायोगिक, वैदिक गणित प्रदर्श, संस्कृत ज्ञान प्रश्नमंच तथा संस्कृति ज्ञान पत्रवाचन की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.

शिव कुमार जी ने बताया कि विद्या भारती की स्थापना 1952 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में की गई थी. वर्तमान में विद्या भारती द्वारा देश में 13 हजार विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. इनमें छात्रों की संख्या 36 लाख है. छात्रों को शिक्षा देने के लिए एक लाख 35 हजार अध्यापक हैं और 25 लाख परिवार विद्या भारती से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं.

Web Title : 800 SCIENTISTS OF COUNTRY PARTICIPATE IN SCIENCE FAIR