भूली में रिटारर्ड नेवी कर्मी के घर से 9 लाख की चोरी

धनबाद : धनबाद में पुलिस चोरी डकैती की घटना को लगाम लगने में धनबाद पुलिस असफल साबित हो रही है जिसका नतीजा धनबाद इन दिनो लगातार चोरी डकैती की घटना देखने को मिल रहा है इससे साफ पता चल रहा है की धनबाद पुलिस चोर को पकड़ने में असफल है.

25 जुलाई की रात में धनबाद के कुमारधुबी में जेवर दुकान में 9 लाख की चोरी की घटना अंजाम चोरो ने दिया है. जिसके बाद पुलिस छानबीन जुट गई है.

वही आज धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के आज़ाद नगर में रिटायर इंडियन नेभी कर्मी के बंद घर से 9 लाख की चोरी से पुलिस के होश उड़ गए.

आनन फ़ानन में धनबाद पुलिस  फिंगर एक्सपर्ट को बुलाकर जांच में जुटी है  भुक्तभोगी बैजनाथ मिश्र अपने माँ का इलाज के सिलसले में दिल्ली गए हुए थे.

पड़ोस के लोगो उन्हें घटना की सुचना दी.. वही भुक्त भोगी बैजनाथ मिश्र ने कहा कि 7 लाख के जेवर व अन्य 2 लाख का सामान चोरी हुए है. जिसके बाद  मौके पर पुलिस ने  फिंगर एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर जांच शुरू की है.

 

Web Title : 9 LAKHS STOLEN FROM RETIRED NAVY PERSONNEL IN BHULI