एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने फूंका कुलपति का पुतला


धनबाद : पिछले दिनों धनबाद स्थित पीके राय मेमोरियल कोलेज परीक्षा केंद्र में कदाचार के आरोप में निष्काषित छात्रा निधि सिंह के आत्महत्या को लेकर एबीवीपी समेत अन्य छात्र संगठनों में काफी रोष देखा जा रहा है, आज इसी क्रम में एबीवीपी के कार्यकर्ताओ द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया वही इस दौरान कार्यकर्ताओ ने कोलेज प्राचार्य डीके वर्मा और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वही इस प्रदर्शन के सम्बन्ध में नगर मंत्री ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा की जिस तरह से छात्रा की मौत पर विश्वविद्यालय केवल जांच कमिटी बनाकर अपना पल्ला झाड़ने का काम कर रही है ईससे छात्रो में काफी रोष है अगर समय रहते कुलपति ने प्राचार्य को निष्काषित नहीं करती है तो एबीवीपी उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी.

Web Title : ABVP ACTIVISTS BLEW EFFIGY OF VC