अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने फूंका प्राचार्य का पुतला

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद धनबाद महानगर के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर पि के रॉय महाविधालय में इंटर की पढाई बंद करने के विरोध में प्राचार्य एस के एल दस का पुतला दहन किया गया.

विधार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने कहा की महाविधालय में चार हजार विधार्थी का नामांकन हर साल होता है.कॉलेज प्रबंधन अपनी थोड़ी सी सुविधा के लिए कई हजार विधार्थियों के भविस्य के साथ खेलवाड़ कर रही है.

पुतला दहन कार्यकम में जिला संयोजक समीर बावरी,अंशु तिवारी,अमन अभिषेक,रोहित सिंह,प्रतिक बनजी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Web Title : ABVP FLAGGED THE EFFIGY OF PRINCIPAL

Post Tags:

abvp pk roy