एडीएम सप्लाई ने सुनी राशन कार्डधारियों की समस्याएं

भूली : कार्डधारियों को होने वाली समस्याओ के निष्पादन एवं अयोग्य व्यक्तियों के कार्डो की छटनी के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा वार्ड 17 के आजाद नगर स्थित शमा मैरेज हॉल मे कैम्प लगाया गया. कैंप मे एडीएम (सप्लाई) शशि प्रकाश झा, एमओ भोगेंद्र झा मुख्य रुप से मौजूद थे.

एडीएम (सप्लाई) शशि प्रकाश झा ने कहा कि जिन लोगो के कार्ड मे कोई त्रुटी है या घर के नजदीक के जन वितरण दुकान से राशन लेना चाहते है वे अपने आधार कार्ड के साथ सभी कागजात जमा कर दें, आधार कार्ड जमा करने पर उनके कार्ड पर छुटे अन्य परिजनों का नाम भी चढ जायेगा. मौके पर पूर्व पार्शद हारुण कुरैषी, असलम खान, सल्लउदीन खान, समेत क्षेत्र के सभी जन वितरण दुकानदार मौजूद थे.

Web Title : ADM SUPPLY HEARD PROBLEMS OF RATION CARD HOLDERS