धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक में सी आई एल के खिलाफ आन्दोलन पर रणनीति पर चर्चा

धनबाद : धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के पदाधिकरियों की एक बैठक केन्द्रीय कार्यालय विश्वकर्मा भवन में हुई. बैठक की अध्यछता sangh के अध्यछ ओमप्रकाश singh ने की.
बैठक में जेवीसीसी १० का गठन को लेकर कोल इंडिया के खिलाफ चरणबद्ध आन्दोलन का निर्णय लिया गया.

बैठक के उपरांत आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए के. पी गुप्ता ने कहा की कोल इंडिया ३० जून तक जे वि सि आई का गठन कर 10 वां वेतन समझौता को लागू करना चाहिए साथ ही 1 जुलाई से मजदूरों का इसका लाभ मिलें क्योंकि
9 वां वेतन समझौता 30 जून को समाप्त हो रही है.

उन्होंने कहा की जेवीसीआई 10 का गठन में कोई बाधा नहीं है और सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है. इसके बावजूद कोल इंडिया गठन नहीं कर रही है. इस मांग को लेकर अखिल भारतीय मजदूर sangh के तीन दिवसीय बैठक में कोल इंडिया स्तर पर आन्दोलन का निर्णय लिया गया है.

बैठक सह प्रेसवार्ता में पशुपति नाथ दुबे, इंद्र कुमार कश्यप, सुजीत हारून, माधव सिंह, आशा नारायण सिंह, रामचंद्र पासवान , रामरतन सिंह,ध्रुव प्रसाद, रामधारी जी, गुलाब यादव, टी डी
सिंह, ज्ञानचन्द्र राठौर आदि उपस्थित थें.

Web Title : AGITATION AGAINST C.I.L. BY DHANBAD KOLIYARI KARMCHARI SANGH.