मुआवजा एवं नियोजन देने की मांग को लेकर धरना

धनबाद : सिन्दरी एसएसी सिमेंट फैक्ट्री में पिछले दिनो विस्फोट में घायल हुए कर्मियो का सही से ईलाज, घायल प्रति कर्मी को 10 लाख की मुआवजा राशि एवं उनके परिवार के एक सदस्य को फैक्ट्री में नियोजन देने की मांग के साथ आजसू पार्टी की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया.

धरना की अगुवाई कर रहे मंटु महतो ने कहा कि प्रबंधन वर्षो पुराने संसाधनो के द्वारा ही अबतक उत्पादन करते आ रही है और इसलिए ऐसी घटनाएं हुई है. घटना के लिए पुरी तरह प्रबंधन जिम्मेवार है, आजसू पार्टी की मांगे पुरी नही हुई तो उग्र आन्दोलन होगा. धरना में बलियापुर प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक रजक, गोविन्दपुर अध्यक्ष पप्पू सिंह, हैदर अली, हीरालाल महतो, परमेश्वर महतो, रतिलाल महतो, समीर रवानी, राजू दूबे, संजय झा आदि उपस्थित थे.

Web Title : AJSU DID DHARNA FOR COMPENSATION AND EMPLOYMENT