भाजपा की जीत के लिए आजसू साथ

धनबाद: आजसू ने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशी राज सिन्हा को हर हाल में जितायेंगे.

भाजपा के साथ बैठक में आजसू नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए तन-मन से जुट जाने की अपील की.

दोनों पार्टियों की संयुक्त बैठक गांधी रोड स्थित कमलोदय भवन में हुई.

बैठक में दोनों पार्टियों के धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सहित भाजपा उम्मीदवार राज सिन्हा भी शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि गठबंधन होने से दोनों पार्टी की शक्ति बढी है, इससे दोनों दल को फायदा होगा.

झारखण्ड में स्थिर सरकार भाजपा व आजसू देगी.

 

राज सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत

आजसू के कार्यकर्ताओं ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत किया. आजसू पार्टी के सदस्यों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

उनके कार्यकर्ता भाजपा को अधिक से अधिक सीट दिलाने में दिन-रात कड़ी मेहनत करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी आजसू के साथ ताल-मेल कर चुनावी कार्य में सहभागिता करने का संकल्प लिया.

 

उपस्थित थे

आजसू की ओर से अजय नारायण लाल, वंशराज सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव, जिप सदस्य सुमिता दास, झरिया राज परिवार की पुत्रवधु माधवी सिंह, विभा सहाय, राहुल गुप्ता, रंजीत कुमार, पिंटु कुमार, आजसू बुद्धिजीवी मंच के जुगल किशोर रिटोलिया, शैलेन्द्र सिंह, एनके सिंह, अजीत कुमार, कोची मंडल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वहीं भाजपा की ओर से चुन्ना सिंह, नीतिन भट्ट, मनोज मालाकार, रिंकु सिंह, सुशील कुमार सिंह, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, अरूण सिंह, चंदन गोस्वामी, अमरजीत सिंह, रामचन्दर पाण्डेय, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसके अलावा अन्य लोगों में पुराना बाज़ार चैम्बर के संयुक्त सचिव रोहित सरावगी व सचिव मो. सोहराब खान.

Web Title : AJSU WILL SUPPORT BJP IN ELECTION