भूली में सभी एटीएम ठप्प, सिर्फ एसबीआई एटीएम के भरोसे लोग

भूली : नोट्बंदी के कई हफ्ते बित जाने के बाद भी भूली में लगने वाली एटीएम की कतार कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिसका कारन ये है की स्टेट बैंक की एटीएम में ही सिर्फ पैसा निकल रहा है बाकि सभी एटीएम बस शोभा की वस्तु बनकर रह गए है.

आलम ये है की अगर किसी को न्यूनतम राशी दो हजार रूपये की भी जरुरत होती है तो धनबाद की ओर रुख करता है. क्योंकि भूली एसबीआई की एटीएम में इतनी लम्बी कतार लगती है लोग इस कड़े धुप में लाइन में लगने से बढ़िया धनबाद के लिए निकल जाना पसंद करते है.

बता दे की भूली में कुल सात एटीएम मशीन है. लेकिन इन दिनों पैसा देने का काम बस एसबीआई एटीएम के जिम्मे है

Web Title : ATMS STOPPED ALL FORGOTTEN JUST IN SBI ATM SERVICE