धनबाद : शनिवार को धनसार के सिद्धी विनायक में मारवाड़ी महिला समिति शाखा का दो दिवसीय आनंद मेला की शुरूवात हुई. समिति की प्रांतीय अध्यक्ष अनिता मिश्रा सचिव ललिता के हाथो द्वीप प्रज्वलित कर मेला का शुभांरभ किया गया.
मेले में कोलकाता, मुंबई रांची, आसनसोल, जयपुर, धनबाद, रानीगंज, दिल्ली के कुल 60 स्टाॅल लगाये गये है.
जिसमें राखियां, भगवान का पोशाक, वंदनवार, होम डेकोरेटिव आईटम, ज्वेलरी, डिजायनर सूट, फैंसी कुर्ती आदि उपलब्ध कराया गया है.
पहले दिन के आनंद मेला में महिलाओ की भारी उत्साह देखी गई. शाखा की प्रांतीय अध्यक्ष अनीता मिश्रा ने बताया की समिति समाजिक कार्यो के प्रति निरंतर अग्रसित है.
मेले से होने वाले आय समाजिक कार्यो में ही खर्च किये जायेगें.
मेले को लेकर समिति की सचिव कल्पना पाटोदिया, किरण गोयनका, संजु डालमिया, निर्मला तुलसियान, उर्मिला गुटगुटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष विमला बंसल, अरूणा भगानिया, संतोष मोर, निर्मला अग्रवाल आदि में भारी उत्साह.