सहिया-सेविकाओं ने किया सीएस का घेराव

धनबाद : बकाया मानदेय की मांग के साथ शनिवार को सैंकड़ों सहिया और सेविकाओं ने सीएस कार्यालय का घेराव किया. पल्स पोलियो जागरूकता रैली के खत्म होने के बाद अचानक आक्रोशित सहिया और सेविकाओं ने सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव को घेर लिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए शीघ्र मानदेय का भुगतान करने की मांग की.

आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र की सहिया-सेविका को एक हजार रुपए मानदेय मिल रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र में दो साल से मानदेय बकाया है. सेविका नीलम देवी ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने से काम करना मुश्किल है. सिविल सर्जन ने कहा कि यह राज्य सरकार की पॉलिसी का मामला है. इसमें स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं किया जा सकता है. वैसे, जो मांगें सामने आई हैं, उन्हें मुख्यालय के समक्ष रखा जाएगा.

Web Title : AANGNBADHI MAIDSERVANT SIEGED CS OFFICE