आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया

धनबाद : आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस पतंजालि योग समिति ,भारत स्वाभिमान न्यास ,महिला योग समिति तथा पतंजलि किसान समिति के तत्वाघान में माईन्स रेस्क्यु बस्ताकोला में बड़ी ही धुमघाम से मनाया गया.

इस अवसर पर सभी को हमारे आस पास पाये जाने वाले जड़ीबूटी की जानकारी दी गयी. एक कैम्प लगाकर विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण लोगों के बीच किया गया.

जड़ी बुटियों से होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया गया.

कार्यक्रम के आयोजन के लिए आस पास से जड़ी बुटियों के इक्कठा करने में शिवगोपाल जी, कृष्णा सुल्तानिया, प्रभाकर जी तथा उत्पल मोदी जी का अथक प्रयास रहा.

इन जड़ी बुटियों से होने वाले लाभों को बताते हुए इन पौधों को अपने अपने घरों में लगाने की सलाह दी गयी.

इस कार्यक्रम में पतंजालि के प्रभारी समरेन्द्र, प्रीति सिंहा ,योग गुरु सह जिला प्रभारी, प्रमाकर ,कृष्णा सुल्तानिया जड़ी बुटी के जानकार शिवगोपाल, वार्ड पार्षद निरंजन कुमार, सोनाली, सुनिता पाल, गौतम, नरेश मोदी, राजेश सहित अनेक लोग शामिल हुए.

Web Title : ACHARYA BAL KRISHNA BIRTHDAY WAS CELEBRATED AS HERB DAY