परीक्षा में देरी के बाद परीक्षार्थियों का हंगामा

धनबाद : आइबीपीएस के तहत ग्रामीण बैंक की परीक्षा के लिए शहर में कई जगह परीक्षा केंद्र बनाया गया था. शनिवार को सरायढेला स्थित देव इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया, सड़क तक जाम कर दिया.

प्रदर्शन कर रहे लगभग 100 से अधिक परीक्षार्थियों का कहना था कि एक सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई, तो किसी ने कहा कि लिंक फेल हो गया इसलिए नियत समय से परीक्षा नहीं शुरू हो सकी.

कुछ ने कहा कि एक सिस्टम ब्लॉस्ट हो गया. बाद में संस्थान के कर्मचारियों ने परीक्षार्थियों को शांत कराते हुए हीरापुर के जेडीएस में परीक्षा दिलाई

Web Title : AFTER A DELAY IN THE EXAMINATION OF CANDIDATES COMMOTION