रेलवे के अतिक्रमण अभियान के बाद लोगो का विरोध

धनबाद : धनबाद रंगाटांड रेलवे कॉलोनी में रेलवे द्वारा दो अक्टूबर को चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध होने लगा है. इस अभियान के तहत मुख्य सड़क के किनारे बसे 25 से ज्यादा अवैध दुकानो को हटा दिया गया है जिसके विरोध में दुकानदार अपने परीवार के साथ सड़को पर उतर आये और रेल प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए दुकाने हटाने से पुर्व वैकल्पिक व्यव्स्था देने की मांग उठाई.

मौके पर सांसद पीएन सिंह एवं स्थानीय पार्षद अशोक पाल भी उपस्थित थे. सांसद ने यहां रह रहे लोगो को भरोसा दिलाया कि रेलवे से बातकर समस्या का हल निकालेंगे.

बताते चलें कि रेल प्रशासन इस अभियान के तहत लगभग एक महीने तक चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है.

पार्षद ने बताया कि वर्षो से लोग यहां दुकान लगाकर अपनी जिविका चलाते आ रहे है ऐसे में अचानक से उन्हे हटा दिया जायेगा तो उनकी रोजी रोटी प्रभावित होगी उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी.

इधर विरोध दर्ज कर रही महिलाओ ने बताया कि रेल प्रशासन मनमानी कर रही है दुर्गा पुजा जैसे समय पर बेघर किया जा रहा है.

Web Title : AFTER THE PEOPLE AGAINST CAMPAIGN THE ENCROACHMENT OF RAILWAY